नेटबंदी : कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के चलते तीन दिन तक रह सकता हैं इंटरनेट बंद, वर्क फ्रॉम होम वालों की बढ़ी मुश्किलें

By: Ankur Fri, 06 Nov 2020 12:04:55

नेटबंदी : कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के चलते तीन दिन तक रह सकता हैं इंटरनेट बंद, वर्क फ्रॉम होम वालों की बढ़ी मुश्किलें

राजस्थान में आज से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की शुरुआत हुई हैं जो कि तीन दिन तक 6 परियों में आयोजित करवाना हैं। इस परीक्षा में करीब 17.60 लाख अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। ऐसे में एहतियात के तौर पर इस परीक्षा के दौरान कई इलाकों में इंटरनेट बंद किया जा सकता हैं। पहली पारी में प्रदेश के कई क्षेत्रों में इंटरनेट बंद कर दिया गया। इससे वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। अधिकारियों के अनुसार, किसी भी जिले में गड़बड़ी का अंदेशा हाेता है ताे उस पारी या पूरे जिले या संबंधित सेंटर्स के क्षेत्र में भी इंटरनेट बंद करवाया जा सकता है।

प्रदेश में 5438 पदाें के लिए हाेने वाली बहुप्रतीक्षित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। छह पारियों में चलने वाली यह परीक्षा 8 नवंबर तक चलेगी। परीक्षा में कुल 17,61,760 अभ्यर्थी शामिल होंगेे। इसके लिए जालोर छोड़कर 32 जिलों में 518 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें गुर्जर आंदोलन प्रभावित करौली, भरतपुर, दौसा और सवाई माधोपुर में भी सेंटर रखे गए हैं। हालांकि यहां अभी भी ट्रेनें व बसें बंद हैं। ऐसे में परीक्षा सेंटर तक पहुंचने के लिए निजी वाहनों का ही सहारा लेना होगा।

डीजीपी एमएल लाठर ने बताया कि परीक्षा शुक्रवार से तीन दिन तक प्रतिदिन दो पारियों में प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक तथा अपराह्न 3 से शाम 5 तक होगी। सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से 2 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट का स्वघोषणा पत्र साथ लाना हाेगा।

एडीजी बोले- हर परीक्षा सेंटर पर जैमर लगाए गए हैं, लेकिन हर इनपुट पर नजर

नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि परीक्षा के दाैरान नेटबंदी नहीं हाेगी, लेकिन भर्ती परीक्षा का जिम्मा संभाल रहे एडीजी गाेविंद गुप्ता का कहना है कि नकल गैंग पर निगरानी रख रहे हैं। यदि इंटरनेट के माध्यम से परीक्षा में किसी तरह का व्यवधान का इनपुट आता है तो इंटरनेट बंद करवाया जा सकता है। हालांकि, अभी इंटरनेट बंद का निर्णय नहीं लिया गया है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : फिल्मी स्टाइल में हुई कट्‌टे की नोक पर स्कूटी सवार 2 महिलाओं से लूट की वारदात

# राजस्थान : जेल में बंद कैदी फोन से दे रहा था धमकी, मधुरा के ज्वैलर से मांगे 10 लाख, 3 मोबाइल बरामद

# राजस्थान : 100 की रफ़्तार में ऑडी दौड़ा रही लड़कियों की लापरवाही ने ली युवक की जान, 30 फीट उछलकर पहुंचा छत पर

# दीवाली पटाखे : बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर NGT हुआ सख्त, कहा- हम जीवन का जश्न मना सकते हैं मौत का नहीं

# दिल्ली : कोरोना और बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए CM केजरीवाल ने लिया बड़ा फैसला, ग्रीन और सामान्य दोनों तरह के पटाखों पर लगाया बैन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com